सिटी पोस्ट लाइव : जेन अमिताभ निःशुल्क आवासीय विद्यालय के बच्चों ने मैट्रीक परिक्षा में अपना परचम लहराते हुए गरिबी और शिक्षा के बीच की दूरी को हटाते हुए सभी बच्चें प्रथम श्रेणी में उर्तीण हुए। ज्ञात हो की प्रत्येक वर्ष जेन अमिताभ के बच्चे प्रथम श्रेणी में आकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस विद्यालय के विक्रमादित्य कुमार ने 429नम्बर लाकर विद्यालय में उच्च स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बताया कि हम सभी बच्चे इस संस्था के अध्यक्ष राजीव कमल, सचिव आनन्द विक्रम तथा विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का कारण ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इस विद्यालय में शिक्षा का एक अलग ही माहौल हैं। शिक्षा के लिए हम सभी को सभी तरह की सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाती है।
ज्ञात हो की इस विद्यालय से कुल 18 बच्चे ने परिक्षा दिये थे और सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए है। इन बच्चों में बबीता कुमारी, दीपा कुमारी, गुड़िया कुमारी, स्वीटी कुमारी, समता कुमारी, पुजा कुमारी, एकता कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रीति कुमारी 4, खुश्बु कुमारी, सोनी कुमारी, अर्चना कुमारी, रितिक कुमार, आलोक कुमार, विक्रमादित्य कुमार, सुरज कुमार, रवि कुमार, धर्मेन्द्र कुमार ने प्रथम स्थान पाकर अपना परचम लहराया जेनअमिताभ वेल्फेयर ट्रस्ट के सचिव आनन्द विक्रम ने बताये कि प्रत्येक वर्ष हमारे बच्चे प्रथम स्थान प्राप्त कर इस विद्यालय का नाम रोशन करते हैं। इसके लिए मैं सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को धन्यवाद देता हूँ। सचिव आनन्द विक्रम ने बतायें कि इस संस्था के तरफ से सभी बच्चों को निःशुल्क सभी सुविधाएँ मुहैया करायी जाती है। इस उपलक्ष्य पर संस्था के ट्रस्टी प्रो० कैलाश प्रसाद, नित्यानंद सिन्हा, राजु अग्रवाल एवं सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाएँ ने प्रशंसा व्यक्त किये।
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट