सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के प्रवेश पर रोक लगाए जाने के बाद अधिवक्ताओं ने आंदोलन कर दिया हैl अधिवक्ताओं ने संघ भवन में एक बैठक कर न्यायालय का बहिष्कार करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा कर दी हैl दरअसल प्रातः जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ताओं की गाड़ी और अधिवक्ताओं के कोर्ट में प्रवेश करने पर सख्ती से रोक लगा दी थी। इसी से बौखलाए अधिवक्ताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया। इधर दूसरी ओर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ रमेश चंद्र द्विवेदी का कहना है कि कोविड-19 को देखते हुए उच्च न्यायालय के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है कि कोर्ट के भीतर कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं आएंगे।
साथ ही जो भी सुनवाई होगी अब वर्चुअल होगी। इधर अधिवक्ताओं के आंदोलन के कारण बिहार शरीफ कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिवक्ता संघ के महा सचिव दिनेश कुमार ने कहा कि जब तक जिला एवं सत्र न्यायाधीश नालंदा जिला अधिवक्ता संघ में आकर अपनी बातों को नहीं कहते हैं तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। इधर अधिवक्ताओं के आंदोलन का असर न्यायिक कार्य पर पूरी तरह पड़ गया। यही नहीं कैदी वाहन को भी वापस भेज दिया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से नालंदा एसपी से संपर्क कर कंपस को खाली कराने के लिए अतिरिक्त बल भेजने का निर्देश दिया है।
नालंदा से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट