सिटी पोस्ट लाइव: गया जिला के बोधगया प्रखंड स्थित खजवती बाजार में आज बोधगया के अंचलाधिकारी कमल नयन कश्यप अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल के साथ पहुंचे. जहां, अतिक्रमण हटाने के क्रम में अंचलाधिकारी और पुलिसकर्मी पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया. जिसमें, अंचलाधिकारी सहित एक महिला पुलिसकर्मी को सिर में चोट लगने से घायल हो गए.
वहीं, अंचलाधिकारी को बोधगया स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया. साथ ही महिला पुलिसकर्मी को भी इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती गया है. बता दें कि, खजवती बाजार में मुख्य सड़क के दोनों तरफ लोग अतिक्रमण कर दुकान लगाए हुए हैं. जिससे आने-जाने में परेशानी होती थी. जिसको लेकर अंचलाधिकारी के पास कुछ लोग ने शिकायत की थी.
वहीं शिकायत के बाद बोधगया के अंचलाधिकारी कमल नयन कश्यप द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर उनलोगों को पहले नोटिस दिया गया और इसके बाद स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया था. लेकिन, उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज पुलिस बल के साथ वहां अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा हटाया जा रहा था, तभी लोगों द्वारा पथराव किया गया. वहीं लोगों का कहना है कि, जिन लोगों को नोटिस मिला है वे स्वयं अपने-अपने दुकानों को खाली कर हटा रहे हैं. जिन्हें नोटिस नहीं मिला है उनकी दुकानों को भी अंचलाधिकारी और पुलिस द्वारा जबरन हटाया जा रहा है. इस घटना के बाद गया के सिटी एसपी राकेश कुमार ने कहा कि, सभी उपद्रवियों की पहचान कर की जा रही है ताकि उनपर कार्रवाई की जा सके.
गया से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट