प्रधान सचिव जिलों में जाकर खुद ले रहे कोरोना की स्थिति का जायजा, गया में किया औचक निरीक्षण

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना की रफ़्तार तेज हो गई है. ऐसे में शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. लगातार लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं. यहीं नहीं खुद राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमृत प्रत्यय जिलों का दौरा कर कोरोना स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, स्थिति नियंत्रण को लेकर गया पहुंचे थे। गया आने के बाद उन्होंने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनाए गए कोरोना वार्ड का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में जिले के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए गया पहुंचे हैं और कोरोना संक्रमण पर अंकुश के लिए रणनीति बनाई गई है। संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया गया है। जिले में कई स्थानों पर कोरोना डेडीकेटेड सेंटर बनाए जाएंगे। कहा कि मंगलवार को गया जिले में 128 कोरोना मरीज मिले हैं। इतनी तादाद में मरीज मिलने के बाद संक्रमितों के इलाज के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन संक्रमन व्यापक तौर पर न फैले, इसे लेकर लोगों को सचेत रहने की जरूरत

गया जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article