भोजपुर : शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग, डांसर को लगी गोली, हालत गंभीर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के कई जिलों में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की जाती है. वहीं इसकी वजह से कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. इसी क्रम में मामला भोजपुर जिले का है, जहां बीती रात एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गयी. वहीं इस फायरिंग के दौरान शादी में मौजूद डांसर को गोली लग गयी. यह घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव की है.

वहीं इस घटना के बाद आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, उसकी गंभीर स्थिति होने के कारण पटना रेफ़र कर दिया गया. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इस मामले की छानबीन में जुट गयी है. वहीं पुलिस यह भी पता लगाने में जुट गयी है कि शादी के दौरान आखिरकार फायरिंग की किसने ?

Share This Article