सिटी पोस्ट लाइव : बैंक ऑफ इंडिया लालबाग़ शाखा की एक कैशियर कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया। कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद बैंक की इस शाखा को बंद कर दिया गया है। इसकी वजह से ग्राहकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बैंक के एक उपभोक्ता सुरेश झा ने कहा कि वे बैंक में जरूरी काम से आए थे, लेकिन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद इसे बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यहां आने-जाने का उनका भाड़ा और समय बर्बाद हुआ। इसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है।
वहीं, शाखा प्रबंधक सौरभ यादव ने कहा कि उनकी ब्रांच की एक कैशियर को कुछ दिनों से बुखार था।
उसकी जब जांच कराई गई तो कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्होंने बैंक के सभी कर्मियों की जांच कराई है और शाखा में फिलहाल कामकाज बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शाखा का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। शाखा प्रबंधक ने कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान बैंक में आने वाले जितने भी जान पहचान के ग्राहक हैं उन्हें भी कोरोना की जांच कराने की हिदायत दे दी गई है।
दरभंगा से अजित कुमार की रिपोर्ट