पटना IIT बना माइक्रो कंटेनमेंट जोन; 15 छात्रों के बाद फिर मिले 6 और कोरोना पॉजिटिव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना आईआईटी में छह और कोरोना पॉजिटव मिले हैं। जिला प्रशासन ने परिसर में माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसके अनुसार परिसर में एहतियात बरते जा रहे हैं। मंगलवार को परिसर से जुड़े 48 लोगों की जांच हुई थी जिसमें 6 लोगों को जांच में संक्रमित पाया गया है।

इससे पहले संस्थान में 15 छात्रों के संक्रमित होने का मामला सामने आया था। संस्थान के कुलसचिव विश्वारंजन ने इन छह नए मामलों की पुष्टि की है। संस्थान में काफी संख्या में संक्रमण के मामले मिलने के बाद इसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। प्रशासन के दिशानिर्देशों के अनुसार परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है और हर एहतियातन कदम बरते जा रहे हैं।

इधर संस्थान में अप्रैल के अंत में बीटेक फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू होनी है। लगातार दूसरे साल फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित होंगी। संस्थान के फाइनल ईयर के छात्रों की चिंता इस बात को लेकर बढ़ गई है कि कहीं इसका प्रभाव उनकी की परीक्षा पर न पड़े। हालांकि परीक्षा की तिथि में बदलाव को लेकर संस्थान की ओर से कोई सूचना जारी नहीं की गई है।

Share This Article