मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रवीण झा अपने पांच साथियों के साथ नेपाल से गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मधुबनी जिले के महमदपुर गाँव में बीते 29 मार्च को हुए नरसंहार मामले का मास्टरमाईंड और मुख्य आरोपी रावण सेना का अध्यक्ष प्रवीण झा, अपने पाँच सहयोगियों के साथ नेपाल से गिरफ्तार हुआ. होली के दिन 29 मार्च को बिहार के मधुबनी ज़िले के बेनीपट्टी थाना के महमदपुर गांव में एक ही परिवार के पाँच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिसका मुख्य आरोपी रावण सेना का अध्यक्ष प्रवीण झा है. हत्या के बाद आरोपी प्रवीण झा अपने साथियों के साथ नेपाल भाग गया था. जिसके बाद पुलिस ने आज उसे और उसके 5 साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

बता दें इस केस के 35 नामज़द अभियुक्तों में से 11 को गिरफ़्तार किया जा चुका है. लेकिन केस का मुख्य नामज़द अभियुक्त अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. लेकिन यह हत्याकांड की वजह से बिहार की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे नरसंहार करार दिया है.. उन्होंने पुलिस और प्रशासन के साथ बीजेपी के स्थानीय विधायक पर भी अभियुक्तों को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हत्याकांड को लेकर कहा है कि घटना की जाँच कराई जा रही है. स्पीडी ट्रायल चलाकर इसकी सुनवाई होगी. उन्होंने दावा किया कि किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा. मधुबनी पुलिस के मुताबिक़ इस हत्याकांड की वजह आपसी रंजिश है.स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ भी हत्याकांड की वजह दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है. यह रंजिश एक मठ (मंदिर) की ज़मीन को लेकर है. इस पर मठ के महंत का क़ब्ज़ा था.पुलिस के अनुसार पिछले साल नवंबर में भी मठ की ज़मीन पर बने पोखरे से मछली पकड़ने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. वह मामला बेनीपट्टी थाने में एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज़ है. उस मामले के एक अभियुक्त अभी भी जेल में बंद हैं.

Share This Article