सिटी पोस्ट लाइव: प्रशासन द्वारा इन दिनों जेलों में बंद कैदियों से मिलने पर रोक लगा दी गयी है. दरअसल, इसके पीछे को वजह सूबे में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण है. मालूम हो कि कोरोना की दूसरी लहर दिन-प्रतिदिन ज्यादा खतरनाक होती जा रही है. वहीं यह काफी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इसे लेकर अब लोगों में भय का माहौल बन चूका है. वहीं इस खतरे को देखते कैदियों से मिलने पर भी रोक लगा दी गयी है.
जानकारी के मुताबिक, आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर, फुलवारीशरीफ समेत अन्य जेलों में कैदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. वहीं अब कैदी अपने परिजनों से ई-मुलाकात कर सकेंगे. दरअसल, सभी कैदी अपने परिजनों से फोन के माध्यम से बात कर सकते हैं. वहीं इसके लिए प्रशासन द्वारा एक नंबर भी जारी कर दिया है. जेल प्रशासन द्वारा 0612-2250352/9835462408/7273085841/9471009824 नंबर जारी किया गया है.
वहीं खबर की माने तो इस संबंध में बेऊर जेल अधीक्षक इं. जितेंद्र कुमार ने बताया कि इन नंबरों की जांच प्रोबेशन अधिकारी करेंगे और संतुष्ट होने के बाद बंदियों को उनके परिजनों से बात करायी जायेगी. बंदी के परिजन इन नंबरों पर फोन कर अपनी समस्या या सुझाव की जानकारी दे सकते हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बंदी मुलाकात की व्यवस्था को बंद कर दिया गया है.