सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. लगातार अपराधी किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं. पुलिस की हनक मानों खत्म सी हो गई है, जिसका परिणाम हत्या के रूप में सामने आता है. ताजा मामला कैमूर जिले के करमचट थाने के सबार गढ़ की है. जहां के निवासी कांग्रेस नेता तिरपन सिंह और बहेरी गांव के शिवप्यारे दुबे की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
यह घटना मंगलवार की देर शाम सबार के दुर्गा चौक के पास हुई. गोली की आवाज सुनते ही लोगों के बीच भगदड़ मच गई और बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना देर किए दोनों व्यक्तियों को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. लेकिन उनकी मृत्यु पहले ही हो चुकी थी. घटना को लेकर डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि इस मामले में अपराधियों की तलाश की जा रही है, साथ ही उनके परिजनों से आपसी रंजिश या किसी से दुश्मनी की जानकारी इकठ्ठा कर रही है.
बताया गया है कि करीब पांच माह पूर्व सबार के लक्ष्मण पासवान के बेटे की हत्या मामले में तिरपन सिंह को नामजद किया गया था. वह वर्ष 2008 से 2010 तक कांग्रेस के रामपुर प्रखंड के अध्यक्ष थे. फिलहाल वह संवेदक के साथ मिलकर गिट्टी-बालू का कारोबार करते थे. बदमाशों की संख्या पांच-छह बताई गई है, जो गमछा से मुंह बांधे थे. फिलहाल अभीतक हत्या के पीछे के मुख्य कारणों का पता नहीं चला है. देखना होगा कि इस मामले में पुलिस कितनी तत्परता से अपराधियों को गिरफ्तार करती है.