मैट्रिक परीक्षा में बेगूसराय का बजा डंका, तनुश्री बनीं बिहार की सेकेंड टॉपर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में बेगूसराय जिले की भी डंका बजा है। टॉप-10 में बेगूसराय के 4 छात्र और 2 छात्राओं ने जगह बनाई है। श्री रीतलाल उच्च विद्यालय सकरौली बेगसूराय की छात्र तनुश्री ने 483 अंक के साथ बिहार में दूसरा स्थान हासिल किया है।

टॉपर लिस्ट में जगह बनाने वाली तनुश्री जो मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के चेरिया बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत सकरौली की रहने वाली हैं। तनुश्री ने रीतलाल उच्च विद्यालय से अपनी पढ़ाई की थी । तनुश्री के पिता रविंद्र कुमार सिंह और मां इंदु कुमारी ने बताया कि कोरोना काल में भी तनुश्री ऑनलाइन क्लासेस करके और घर पर ही गार्जियन और शिक्षकों से सहयोग से पढ़ाई को पूरी की।

माता-पिता को गर्व हैं कि आज उसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है । वहीं तनुश्री आगे चलकर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाह रही हैं तथा राष्ट्र की सेवा करना चाहती हैं ।

बता दें कि RSAS हाई स्कूल बलिया बेगूसराय के छात्र अवनीश कुमार ने 482 अंक के साथ टॉप-10 की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है।वहीं SSRR हाई स्कूल राजौड़ा बेगूसराय की छात्रा मनीषा कुमारी ने 481 अंक के साथ टॉप-10 में चौथा स्थान हासिल किया है। जबकि SPS हाई स्कूल बिनोदपुर बेगूसराय के छात्र प्रदीप कुमार ने 480 अंक के साथ टॉप-10 में पांचवां स्थान हासिल किया है।

वहीं डॉ लोहिया हाई स्कूल मोरतर बेगूसराय के छात्र बिजली पंडित ने 479 अंक के साथ छठवां स्थान हासिल किया है। जबकि आर के सी हाई स्कूल फुलवरिया बेगूसराय के छात्र आशीष झा ने 475 अंक हासिल कर दसवां स्थान हासिल किया।

Share This Article