आमजन के इलाज के दौरान उचित समय पर सही इलाज उपलब्ध कराना है उद्देश्य : डीसी

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद डीसी उमा शंकर सिंह के निर्देश पर जिले के आम नागरिकों को अस्पताल में इलाज एवं डॉक्टर से मिलने जैसी समस्याओं का निष्पादन करने के लिए जिले में एक त्वरित, पारदर्शी एवं यूजर फ्रेंडली ऑनलाइन हॉस्पिटल प्रणाली ई-स्वास्थ्य लागू करने का निर्णय लिया गया है।
 इस संबंध में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में सभी संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों एवं अन्य कर्मियों के लिये ई-स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएमएफटी पीएमयू के शुभम सिंघल ने पावर प्वॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित सभी पदाधिकारियों के समक्ष ई-स्वास्थ्य की कार्यप्रणाली से संबंधित पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया।
 इस संबंध में उपायुक्त ने बताया की यह ऑनलाइन हॉस्पिटल प्रणाली डीसीआईपी इन्टनर्स एवं डीएमएफटी पीएमयू की टीम के द्वारा विकसित किया गया है जिन्होंने सराहनीय कार्य किया है। इस प्रणाली के माध्यम से आम नागरिकों को अस्पताल में भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज तक की पूरी सुविधा ऑनलाइन प्राप्त होगी। इस पोर्टल पर अस्पतालों में चिकित्सकों की उपलब्धता, उनके अनुभव तथा योग्यता आदि के संबंध में पूरी विवरणी उपलब्ध होगी। आमजन अपनी सुविधा तथा आवश्यकता के अनुसार किसी भी सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन प्रणाली द्वारा सभी चिकित्सकों तथा चिकित्सा कर्मियों को जीपीएस के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करनी होगी। उनकी उपस्थिति अस्पताल परिसर के 300 मीटर की परिधि में दर्ज की जा सकेगी। साथ ही अस्पतालों में साफ-सफाई, पेयजल एवं बिजली आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं के संबंध में भी समय-समय पर अस्पताल प्रबंधन को इस पोर्टल पर अनुपालन करना होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन होने के उपरांत जिले के आम नागरिकों में अच्छा संदेश जाएगा तथा सरकारी अस्पतालों के प्रति विश्वास की भावना पैदा होगी।
उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिये संबंधितों की तैयारी पूर्ण होनी चाहिए, प्रशिक्षण तथा उन्मुखीकरण पर विशेष ध्यान होना चाहिए तथा सभी की भूमिकाएं एवं जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। किसी भी व्यक्ति के मन में कोई उलझन नहीं होनी चाहिए। आम नागरिकों को इलाज के दौरान पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराना तथा उचित समय पर उचित इलाज उपलब्ध कराना हम सभी का उद्देश्य होना चाहिए।
उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 2 से 3 दिनों में सभी तैयारियां पूर्ण करें तथा इसके लिए सभी बुनियादी आवश्यकताओं तथा आधारभूत संरचना को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली के माध्यम से सर्वप्रथम वे स्वयं अपना इलाज किसी प्रखंड के सरकारी अस्पताल में करवाएंगे।
यह एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं मॉनिटरिंग प्रणाली के रूप में काम करेगा जिसमें धनबाद जिले के कोई भी नागरिक चुने हुए अस्पताल में एक निश्चित समय पर डॉक्टर से इलाज करवा सकेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास, सदर अस्पताल के नोडल डॉ. राजकुमार सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलसियान, जिला लेखा प्रबंधक, सभी प्रखंडों के एमओआईसी, बीपीएम तथा प्रखंड लेखा प्रबंधक, डीएमएफटी पीएमयू के नितिन पाठक, शुभम सिंघल तथा डीसीआईपी इंटर्न शकुन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Share This Article