सिटी पोस्ट लाइव : यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं. सरकार ने कहा है कि शहरी इलाकों में कोरोना मरीज मिलने पर इलाके को कंटोनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा. एक भी मामला सामने आने पर आस-पास के 20 घरों वाला इलाका सील कर दिया जाएगा और दो मामलों के मिलने पर 60 घर सील हो जाएंगे.
योगी सरकार ने कहा है कि शहरी इलाकों में कोरोना मरीज मिलने पर इलाके को कंटोनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा. जिसमें एक से अधिक केस मिलने पर 60 मकानों का इलाका सील कर दिया जाएगा. इन कंटोनमेंट जोन में लोगों का आवागमन बंद हो जाएगा. वहां के लोगों को 14 दिन तक इसी स्थिति में रहना पड़ेगा. इस स्थिति को बरकरार रखने के लिए इलाके में सर्विलांस टीम सर्वे
और जांच करेंगी. इसके लिए सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अफसरों को आदेश जारी कर दिया गया है.
योगी सरकार ने कहा है कि शहरी क्षेत्रों में बने बहुमंजिले अपार्टमेंट में एक भी मरीज मिलने पर उस मंजिल को बंद कर दिया जाएगा. एक से अधिक मरीज मिलने पर ग्रुप हाउसिंग का संबंधित ब्लॉक सील होगा. 14 दिनों तक एक भी मरीज न मिलने पर ही कंटेनमेंट जोन समाप्त होगा.
सरकार ने कहा है कि 16 जनवरी से 3 अप्रैल के बीच जिन लोगों ने दोनों डोज अपनी ले ली है, उन्हें पुरस्कृत करने के लिए सरकार लॉटरी सिस्टम निकालेगी. इसके तहत सीरियल नंबर की लॉटरी निकलने जा रही है और जिन जिलों में 25000 से ज्यादा लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है, उन जिलों को इस स्कीम में शामिल किया जाएगा. इस स्कीम के तहत हर जिले के 4-4 लोगों को
उपहार दिया जाएगा.