नीरज कुमार ने अपने पत्र में तेजस्वी से पूछा है कि राजद में शहाबुद्दीन व राजबल्लभ यादव के बाद आखिर और कौन-कौन असामाजिक तत्व हैं ? इसका खुलासा तेजस्वी को करना चाहिए. नीरज ने आरजेडी की आंतरिक राजनीति पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि वहां रामचंद पूर्वे जैसे वरिष्ठ नेता को भी बख्शा नहीं जा रहा .
सिटी पोस्ट लाईव : ट्विट के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ हमला करने वाले तेजस्वी की घेराबंदी अब जेडीयू ने शुरू कर दी है.बड़े भाई तेजप्रताप द्वारा आरजेडी में असामाजिक तत्वों को ज्यादा तरजीह दिए जाने के बयान को आधार बनाकर अब जेडीयू ने तेजस्वी के नाम एक खुला पत्र जारी किया है.इस पत्र में पूछा गया है कि तेजस्वी पहले उन असामाजिक तत्वों का नाम बताएं जो उनके दल में हैं .जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने यह पत्र तेजस्वी के नाम लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है .
नीरज कुमार ने अपने पत्र में तेजस्वी से पूछा है कि राजद में शहाबुद्दीन व राजबल्लभ यादव के बाद आखिर और कौन-कौन असामाजिक तत्व हैं ? इसका खुलासा तेजस्वी को करना चाहिए. नीरज ने आरजेडी की आंतरिक राजनीति पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि वहां रामचंद पूर्वे जैसे वरिष्ठ नेता को भी बख्शा नहीं जा रहा .गौरतलब है कि दो दिन पहले ही तेजप्रताप ने पार्टी अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि पार्टी में केवल असामाजिक तत्वों को तरजीह दी जा रही है.