आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन अब 1 मई को होगी, कोरोना बना कारण

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने बताया कि 10 अप्रैल को आयोजित होने वाला कार्यक्रम 1 मई को चंपारण से होगा. आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज जिसे केंद्रीय कला एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल करेंगे चंपारण में पदयात्रा अगले वर्ष 2022 में देश की आजादी को 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं, जिसके उपलक्ष में प्रधानमंत्री द्वारा बीते दिनों आजादी का अमृत महोत्सव का आगाज किया गया था. यह महोत्सव भारत के स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम की एक श्रृंखला है, जिससे अगले 75 हफ्ते तक जनभागीदारी की भावना के साथ जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाएगा.

यह महोत्सव पूरे विश्व को देश की सनातन संस्कृति और बढ़ती आत्मनिर्भरता से परिचित कराएगा. इसी कड़ी में आगामी 1 मई को केंद्रीय कला संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का आगमन चंपारण में होने वाला है. इससे पहले यह कार्यक्रम 10 अप्रैल को आयोजित होने वाला था. लेकिन, कोरोना को लेकर बिहार सरकार द्वारा जारी नए गाइडलाइन के कारण तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है. महात्मा गांधी के सत्याग्रह और कर्मभूमि के तौर पर विश्व प्रसिद्ध चंपारण का भारत की आजादी में महत्वपूर्ण स्थान है. बापू के आगमन के पश्चात यही कुमार बाग से गांधी सेवा संस्थान का राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ था.

बापू की इन्हीं यादों को जीवंत करने के लिए आगामी 1 मई को केंद्रीय मंत्री के साथ साथ बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता चंपारण के सामाजिक संगठन व आम लोग विंदावन से बेतिया मैनाटांड़ रोड से तिरहुतीया, औरैया चौक होते हुए बेतिया राज कचोरी तक पदयात्रा करेंगे इसके बाद वहां एक आम सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें वृंदावन के गौरव को पुनर्बहाल करने का पर चर्चा किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. इस आयोजन को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं व आम जनता में हर्षोल्लास साफ देखा जा रहा है. जन सहयोग से जगह-जगह तोरणदवारो और शीतल पेय की व्यवस्था की जा रही है. हमें पूर्ण विश्वास है कि, यह ऐतिहासिक पदयात्रा सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित करेगी. उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया अध्यक्ष सह सांसद मीडिया प्रभारी मुकेश सहाय उर्फ गांधी बाबा ने दिया.

पश्चिम चंपारण से सत्येन्द्र पाठक की रिपोर्ट

Share This Article