सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के वैशाली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर होलिका दहन के दिन का एक खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक को होलिका दहन की धधकती आग में अचानक से धकेल दिया गया. वहीं इस घटना के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना होलिका दहन के दिन हुई लेकिन इसका विडियो अब जाकर वायरल हो रहा है. वहीं इस विडियो के वायरल होते ही पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस इस मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान शिव कुमार सहनी के रूप में हुई है. जो कि गोरिगामा का रहने वाला है. विडियो में यह साफ़ दिखाई पर रहा है कि, युवक को आग में अचानक से धकेल दिया गया, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. खबर की माने तो, इस मामले में वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अब यह घटना काफी चर्चा का विषय बन चूका है. फिलहाल, युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.