गया : कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा बने गया जिले के युवा जदयू के जिलाध्यक्ष

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जनता दल (यू) के दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल द्वारा नवगठित जिलाध्यक्षों की सूची जारी की गई. जिसमें कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा को गया जिला का युवा जदयू के जिलाध्यक्ष के लिए मनोनयन किया गया. कुमार गौरव पार्टी में लगातार सक्रिय रहते हैं. इसको देखते हुए पार्टी ने इनको यह दायित्व दिया है. हालांकि, पार्टी में अनेक पदों को सम्भाल चुके गौरव सिन्हा को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर गया स्थित बिसार तालाब स्थित युवा जदयू कार्यालय में गौरव सिन्हा को पुष्प गुच्छ देकर तथा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया.

साथ ही गया जिले के कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए कहा कि, कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा की मेहनत का ही नतीजा है कि पार्टी ने इनको यह जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं इस दौरान गौरव ने बिहार के विकास पुरूष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह तथा युवा जदयू के दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, पार्टी के द्वारा दिये गए दायित्व का ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा. वहीं इस मौके पर जदयू प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद, मनोज कुमार, अभिषेक कुमार, जोगी यादव, दिनेश यादव, यश वर्मा और अन्य साथी मौजूद थे.

गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article