आग लगने से दर्जनों घर हुए खाक, एक ही परिवार के 3 लोगों की जलकर मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर पंचायत के छकनटोली गांव में एक दर्दनाक हादसे में एक बच्ची सहित दो महिला आग की चपेट में आने से जिंदा जल गए। छकनटोली गांव वार्ड संख्या 8 में बीती रात अचानक आग लगने से दो महिला और एक बच्ची की मौत हो गयी है। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं, जिनकी पहचान सोने लाल यादव की पत्नी किष्णु देवी उम्र 65 वर्ष बहु संगीत देवी उम्र 28 वर्ष और पौत्री गंगा कुमारी उम्र 3 वर्ष के रूप में हुई है।

शुक्रवार की रात्रि में करीब 11 बजे अचानक आग लग गयी, जिसमें 16 घर जलकर राख हो गये। बताया गया है कि घटना के समय सभी अपने घर में खाना खा के सोये हुए थे। इसके बाद देर रात मकान में आग लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दो गाड़ी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

आशंका है कि चूल्हे की आग फैलने से यह भीषण हादसा हो गया। खबर लिखे जाने तक प्रशासन के कोई भी पदाधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे थे।वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते आस पास के सैकड़ों लोग की वहाँ भीड़ जुटी हुई है।वही इस घटना को लेकर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री विक्रांत कुमार ने सभी पीड़ित परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सरकारी सहायता से लेकर निजी सहायता देने और दिलवाने की अपील की है।

समस्तीपुर से नवीन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article