सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है.वैज्ञानिकों के अनुसार अप्रैल महीने में कोरोना अपने चरम पर होगा. अब पटना से एक बड़ी खबर आ रही है.बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी महामारी की चपेट में आ गए हैं. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने खुदको आइसोलेट कर लिया है.शुक्रवार रात मदन मोहन झा ने ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दी.उन्होंने एहतियातन खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्होनें अपने से मिनेवाले करीबी लोगों से भी जांच कराने का अनुरोध किया है.
इससे पहले भी बिहार के कई मंत्री और नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी संक्रमित हो चुके हैं. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के पूरे परिवार को भी कोरोना हो चुका है. इसके अलावा पिछले साल मंत्री कपिलदेव कामत का कोरोना से निधन हो चुका है. बीजेपी नेता विनोद सिंह की भी कोरोना से मौत हुई थी. पहले वह कोरोना संक्रमण से उबर चुके थे, मगर बाद में उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था और उन्हें बचाया नहीं जा सका.
Comments are closed.