नरसंहार की वारदातों से थर्राया मोहम्मदपुर, आम लोगों की उड़ी नींद, प्रशासन कुम्भकर्णी निद्रा में सोई

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सूबे में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे आम लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। क्योंकि अपराधियों की जो वारदात सामने आ रही है, उससे काफी भयभीत होकर डर के साये में जीने को विवश है और सरकार व प्रशासन नपुंसकता दिखाने में लगी हुई है। जी हां अब नरसंहार की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। हर एक दिन आपराधिक घटनाओं से पूरा प्रदेश थर्रा उठता है। क्योंकि अपराधियों की हौसले इतने बुलंद हो चुका है कि सरकार और प्रशासन भी नपुंसकता दिखाने लगते हैं ।

मधुबनी जिले में भी नरसंहारों की वारदातें देखी जा रही है। हर एक दिन आम लोगों को मौत की नींद सुलाई जा रही है । जिले में खासकर के यह तीसरी ऐसी नरसंहार की वारदात है। जिससे एक साथ साथ आधा दर्जन लोगों को गोलियों से सीने को छल्ली कर के मौत की नींद सुला दिया गया है। बेनीपट्टी के मोहम्मदपुर गांव में होली के दिन एक तालाब के विवाद को लेकर अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें एक ही परिवार के छः लोगों को गोलियों से भुन डाला और फरार हो गया। मोहम्मदपुर गांव के पड़ोसी गाँव गैवीपुर के रहने वाले अपराधी प्रवीण झा जो अपने 35 साथियों के साथ एके 47 हथियारों के साथ आया और राणा प्रताप सिंह के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। उस फायरिंग में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। उसके बाद तीन लोग बुरी तरह से गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसके बाद उसमें भी दो और लोगों की मौतें हो चुकी है, अब उस नरसंहारों में पूरे पांच लोगों की अभी तक हत्या कर दी गई है।

कहा जाता है कि नीतीश कुमार के शासनकाल में हर एक अपराधियों के ऊपर शिकंजे कसा जाता है। लेकिन मोहम्मदपुर गांव में जो नरसंहार की वारदातें को अंजाम दिया गया है । उसमें अभी तक क्यों नही मुख्य आरोपी प्रवीण झा और भाजपा विधायक विनोद नारायण झा के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्रवाई किया गया । ऐसे में भाजपा विधायक विनोद नारायण झा ,भाजपा के प्रवक्ता है और विधायक भी। शायद इसलिए उनपर किसी भी प्रकार की कोई पालिसिया कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन ने 35 लोगों पर नामज़द एफआईआर किया गया और दस लोगों पर अज्ञात किया गया। अभी तक सिर्फ आठ लोगों को ही पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है, बांकी के सभी अपराधी अभी भी फरार है और मृतकों के रिश्तेदारों को गोलियों से छलनी कर हत्या करने की धमकी देता है । ऐसे में अब देखना अहम होगा कि इस नरसंहार की घटनाओं को साज़िश करने वाले भाजपा विधायक विनोद नारायण झा के ऊपर कब तक डबल इंजन के सरकार और पुलिस प्रशासन कार्रवाई करती है ।

मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट

Share This Article