सिटी पोस्ट लाइव :राखी सावंत (Rakhi Sawant) कभी कहती हैं कि वे शादीशुदा नहीं हैं, कभी कहती हैं कि उन्होंने शादी कर ली है. अब राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने एक नया ही बयान दे दिया है. उन्होंने एक बार फिर शादी करने का ऐलान कर दिया है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर वे इस बार किससे शादी करने जा रही हैं?
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने घर में अलग ही पहचान बनाई और उन्होंने अपने और पति रितेश के बारे में कई बड़े खुलासे भी किए थे. अब वे रितेश से ही दोबारा शादी करने की बात कह रही हैं. उनका कहना है कि वो अभी रितेश के साथ संपर्क में हैं. अब लगता है राखी अभिनव को भूल गई हैं. उन्होंने बिग बॉस 14 के घर में अभिनव शुक्ला के साथ शादी करने की भी बात कही थी. कई बार उन्होंने अभिनव के सामने प्यार का इजहार भी किया था.
याद दिला दें कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में कहा था कि वो अपने पति रितेश के साथ सारे रिश्ते खत्म कर देंगी, लेकिन अब राखी अपनी बात से पलट गई हैं. अब राखी ने कहा कि रितेश के संपर्क में हैं और वे वीडियो कॉल पर बातें भी होती हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि रितेश हमारी शादी को लेकर अब सबके सामने बात करने के लिए तैयार हो गए हैं.
राखी (Rakhi Sawant) ने अपने रिश्ते पर बात करते हुए आगे कहा कि रितेश ने दोबारा शादी करने के लिए कहा है. रितेश को इस समय वीजा के सिलसिले में कानूनी दिक्कतें आ रही हैं. जैसे ही चीजें ठीक होंगी और वे भारत आएंगे तो वे राखी से दोबारा शादी करेंगे. इस बार ये शादी राखी ने मीडिया के सामने करने की बात भी कही है. राखी ने आगे कहा कि रितेश एक बिजनेसमैन हैं और जल्द ही दुनिया के सामने उनकी शादी होगी.