सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना के साथ-साथ पूरे बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. वहीं मौसम विभाग ने भी लू की आशंका जारी की है. इसी के साथ पटना के कई इलाकों में पानी की किल्लत होनी शुरू हो गई है. पटना के ऐसे कई इलाके हैं जहां लोग पानी से वंचित रह जाते हैं. वहीं पटना नगर निगम ने इस बार भीषण गर्मी को देखते हुए पेय जल को लेकर विशेष व्यवस्था की है.
दरअसल, सरकार ने 170 से ज्यादा टैंकर तैयार है ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को पेय जल की किल्लत नहीं हो सके. साथ ही टैंकर के माध्यम से पानी का सप्लाई किया जा रहा है. पटना के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि, किसी भी हालत में लोगों को पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी. वहीं जरूरत पड़ने पर जगह-जगह पेय जल भेजने का काम किया जाएगा.