मृतक के परिजनों से मिले जाप प्रवक्ता, पिछले दिनों पुलिस की पिटाई के बाद हुई थी मौत!

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजीव कुमार कन्हैया ने मानपुर प्रखंड के कुम्हार टोली कलाली रोड मुहल्ला में मृतक रामस्वरूप प्रजापत के परिजनों से मुलाकात की और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। परिजन से मिलने के बाद जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि पुलिसिया प्रताड़ना के कारण घर का इकलौता कमा कर घर चलाने वाला रामस्वरूप प्रजापत पुलिस की बर्बरता के कारण मृत्यु हो गई है जो बड़ा ही आक्रोश का विषय है।

उन्होंने कहा कि अगर इसकी जांच की जाए तो पुलिस की संलिप्तता सामने आ जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवार को 25 हज़ार रुपये मदद की गई है। उन्होंने कहा कि हम लोग अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह करते है कि मृतक के बच्चियों की शादी के लिए एक लाख रुपये की मदद करें। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों को अगर न्याय नहीं मिला तो 4 अप्रैल को आईजी कार्यालय का घेराव करेंगे और दोषी पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग करेंगे।

सरकार एवं जिला प्रशासन मांग करते हैं कि जल्द से जल्द मृतक के परिजन को चार लाख मुआवजा दिया जाए और उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी दिया जाए जिससे वह अपनी बेटी-बेटे सहित परिवार वाले को भरण-पोषण कर सके। कन्हैया ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ऑपरेशन के कारण अभी दिल्ली में हैं। वे स्वस्थ होते ही तुरंत पीड़ित परिजन से मुलाकात करने मानपुर आएंगे ।

बता दें बीते दिनों युवक की मौत के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने बुनियादगंज थाने पर पथराव कर हंगामा किया था. स्थानीय लोगों का कहना था कि युवक की मौत पुलिस की बेरहमी से पिटाई कर देने के बाद हुई. जब उसे इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. जबकि इस मामले में एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा था कि बीते मंगलवार को वाहन चेकिंग में कई युवक पुलिस से उलझ गये थे. उन युवकों को पुलिस ने पकड़ने के लिए खदेड़ा. इस क्रम में वह बुरी तरह घायल हो गया. मेडिकल कॉलेज जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article