सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में भीषण अगलगी की घटना हुई है। एक कुर्सी फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू करने की कोशिश में लगी हैं। इस बीच फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी आग में फंस गये जिन्हें फायर ब्रिगेड टीम के द्वारा सुरक्षित निकाला गया।
पटना के अगमकुंआ से आग लगने की ये बड़ी घटना सामने आ रही है। पहाड़ी इलाके में अवस्थित कुर्सी फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर से आग लगी है। बताया जा रहा है कि काम के दौरान निकली चिंगारी वहां रखे गैस सिलेंडर तक जा पहुंची । सिलेंडर में आग लगने के बाद आग भभक उठी।
अगलगी की घटना की सूचना पर मौके पर कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं। आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही है। मौके पर अफऱा-तफरी मच गयी है। फिलहाल अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गय़ा है।