न्यू जेपीसी आपराधिक गिरोह के पांच सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: चतरा जिले के सिमरिया पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी है। दरअसल विगत 17 जनवरी को थाना क्षेत्र के पीरी बाजार में दिनदहाड़े हुए एक व्यवसाई परमेश्वर साव ब्लाईंड मर्डर केश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में एसपी ऋषव झा द्वारा गठित विशेष छापेमारी टीम ने अभियान के दौरान अपराधिक गिरोह न्यू जेपीसी के पांच अपराधियों मनोज भोक्ता, तारकेश्वर भोक्ता, बिनोद गंझू, बीरेंद्र गंझू व मनोज गंझू को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सिमरिया थाना क्षेत्र के बोगादाग से दो व हुरनाली गांव से तीन पेशेवर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं गिरफ्तार इन सभी पांच अपराधियों के पास से पुलिस ने .315 बोर का दो रायफल, 51 राउंड जिंदा कारतूस, एके-47 का तीन जिंदा कारतूस, एक देशी सिक्सर, एक सिंगल शॉट देशी कट्टा व  पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

Share This Article