बेगूसराय : ई-रिक्शा चालकों ने किया धरना प्रदर्शन, यातायात हुई बाधित

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय जिले में आज सदर अनुमंडल क्षेत्र में नगर निगम चौक के नजदीक एवं अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर ई-रिक्शा चालकों ने धरना दिया. जिसके बाद यातायात को पूरी तरह से बाधित हो गयी. साथ ही सड़क पर जाम की स्थिति हो गयी. दरअसल, ई-रिक्शा चालकों का आरोप है कि, आज से पूर्व नगर निगम के द्वारा एक प्रत्येक रिक्शा से एक बैरियर पर 10 रुपया लिया जाता था लेकिन आज से बेगूसराय में तीन बेरियर की शुरुआत की गई है और प्रत्येक बैरियर पर प्रत्येक रिक्शा से 20 रुपये लिए जाएंगे.

कुल मिलाकर 1 दिन में रिक्शा चालकों से 60 रुपया टैक्स के रूप में नगर निगम के द्वारा वसूला जाएगा जिससे रिक्शा चालकों के आर्थिक स्थिति पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा और रिक्शा चालक अपना रोजगार खोने को मजबूर हो जाएंगे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, बेगूसराय के डीएम को अपनी मांगों के आलोक में आवेदन दिया जाएगा एवं उनसे रिक्शा चालकों के टैक्स को माफ करने की अपील की जाएगी. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो आने वाले दिनों में रिक्शा चालक उग्र प्रदर्शन को मजबूर होंगे.

बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट 

 

Share This Article