IAS, IPS समेत अन्य कर्मचारियों की संपत्ति को किया गया सार्वजनिक, अफसरों ने अपनी संपत्ति का दिया ब्योरा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में राज्य सरकार के नियमानुसार 31 मार्च की रात को IAS-IPS अधिकारियों समेत अन्य बिहार सरकार के अधीन तैनात तृतीय वर्ग के कर्मचारियों की संपत्ति को सार्वजनिक कर दी गई है. उनके संपत्ति के ब्यौरा को उनसे संबंधित विभाग की वेबसाइट पर सार्वजनिक किया गया. वहीं साल 2020-21 के अधीन अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी चल-अचल संपत्ति और दायित्वों की जानकारी 15 फरवरी 2021 तक अपने विभागों को देनी थी.

राज्य सरकार के द्वारा लागू किये गए इस नियम के मुताबिक, डीजीपी एसके सिंघल और उनकी पत्नी सुमिता सिंघल के लाखों रुपए विभिन्न बैंकों में जमा होने की खबर सामने आई है. लेकिन उनके हाथ में नकद एक रुपया भी नहीं है. डीजीपी द्वारा दिए गए संपत्ति के ब्योरा के मुताबिक एसबीआई सचिवालय ब्रांच स्थित बैंक खाते में 18 लाख रुपए से ज्यादा जमा है तो वहीं पीपीएफ खाते में करीब 37 लाख है. वहीं पत्नी के नाम से दिल्ली और पटना बैंक खातों में 4 लाख के करीब जमा हैं. उनके पीपीएफ खाते में 31 लाख, जबकि बैंक में 48 लाख रुपए का फिक्स डिपॉजिट भी है. इसके साथ ही डीजीपी के द्वारा करीब 1.36 करोड़ का कर्ज लेने और डबल बैरल गन रखने की बात भी सामने आई हैं.

जानकारी के मुताबिक, डीजी आरएस भट्टी की पत्नी के पास डेढ़ किलो सोने के आभूषण होने की बात सामने आई है.  हालांकि, यह भी स्पष्ट हुआ कि उन्होंने ये आभूषण खरीदे नहीं हैं बल्कि ये उन्हें शादी के वक्त मिला था. इसके अलावे उनके द्वारा कर्ज लेने की भी खबर है. वहीं, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि के पास 40 ग्राम तो उनकी पत्नी के पास 240 ग्राम सोने के गहने हैं. साथ ही उनके बच्चों के पास भी 30 व 40 ग्राम सोने के गहने हैं. इसके साथ ही बैंक में भी लाखों संपत्ति होने की खबर सामने आई है.

Share This Article