सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराध का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बिहार पुलिस की कड़ी मशक्कत के बावजूद आये दिन अपराध से जुड़े मामले सामने आते ही रहते हैं. इसी क्रम में मामला मोतिहारी जिले की है, जहां अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक की हत्या कर दी गयी है. यह घटना आज सुबह में ही जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चम्पापुर पंचायत के मनना गांव में घटित हुई.
वहीं मृतक की पहचान बृज लाल साह के रूप में हुई है. खबर की माने तो, मृतक बृज लाल शाह सुबह-सुबह मनरेगा पार्क में वॉक के लिए निकले थे. तभी घात लगाये कुछ अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. जिसके बाद पाक में अफरा-तफरी मच गयी. वहीं अपराधी भी आसानी से मौके से फरार हो गए. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, इस हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है.