बेगूसराय : जहरीली शराब पीने से 2 की मौत 1 की स्थिति गंभीर, दाह संस्कार रोक पुलिस ने की जांच

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय में मंगलवार की रात संदेहास्पद स्थिति में दो लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना बखरी थाना के गोरियाही गांव की है. मृतक के परिजनों की माने तो मृतक अपने साथियों के साथ होली के दिन शराब पी थी, जिसके बाद कल शाम अचानक तीन लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी.

तबीयत बिगड़ने पर तीनों को पहले बखरी में इलाज कराया गया उसके बाद हालत को गंभीर देखते हुए बेगूसराय भेजा गया. बेगूसराय आने के क्रम में गोढ़ियाही गांव निवासी सकलदेव चौधरी और राजकुमार सहनी की मौत हो गई. घटना के बाद आज सुबह परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे लेकिन, घटना की सूचना मिलते ही बखरी डीएसपी, एसडीओ और बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच दाह संस्कार के लिए ले जाते समय दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

वहीं परिजनों का आरोप है कि, होली में शराब पीने से दोनों की मौत हुई है, जबकि एक युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि शराब पीने से मौत की सूचना मिली थी. दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि दोनों की मौत कैसे हुई है. बता दें कि, नवादा और मुज़फ्फरपुर में भी जहरीली शराब पीने से मौत की खबर सामने आई है.

बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट

Share This Article