हाजीपुर से अगवा लड़की का कोई सुराग नहीं.

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाइव डेस्क : वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मोहल्ले से कल देर रात हथियारबंद अपराधियों द्वारा बन्दुक की नोंक पर अगवा की गयी लड़की का अभीतक कोई सुराग नहीं मिला है.अपराधियों ने संतोष महतो के घर पर हमला कर उनकी बेटी को उठाते समय गावं वालों को डराने के लिए जमकर बम फोड़े थे और जब महतो ने विरोध किया तो उन्हें गोली मार दी थी.संतोष महतो की हालत गंभीर बनी हुई है.
इस घटना से इलाके में दहशत है. सूत्रों के अनुसार अपराधी संतोष मेहता के घर में सीढ़ी लगाकर घुसे थे. अपराधी उनकी 17 वर्षीया बेटी पुत्री को उठा लिया और गोलियां चलाते व बम विस्‍फोट करते हुए भाग निकले. विरोध करने पर अपराधियों ने संतोष मेहता पर फायरिंग कर दी. जख्मी को हाजीपुर सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. नगर पुलिस ने संतोष मेहता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.
घायल संतोष मेहता ने अपने बयान में दो-तीन हमलावरों को पहचानने की बात कही है. संतोष हाजीपुर नगर के बागमली मोहल्ले में गैस चूल्हे की मरम्मत की दुकान चलाता है.

Share This Article