सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराधियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस के द्वारा एहतियात बरतने के बावजूद अपराधी अपने मनसूबे में आसानी से कामयाब हो रहे हैं और पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. इसी क्रम में खबर खगड़िया जिले की है, जहां एक शिक्षक की हत्या कर दी गयी है तो, वहीं गोलीबारी के दौरान एक आरजेडी नेता भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, मृतक शिक्षक की पहचान नृपेन्द्र कुमार सिंह (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक हैं. दरअसल, कुछ अज्ञात अपराधियों ने शिक्षक पर गोलियों की बौछार कर दी. जिसमें शिक्षक की मौत हो गयी. उसी दौरान गोलीबारी में स्थानीय राजद नेता भी गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. राजद नेता की पहचान साकेत सिंह गुड्डु (42 वर्ष) के रूप में हुई है.
इस घटना के बाद राजद नेता को किसी तरह अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इस घटना की सूचना भी पुलिस को दे दी गयी है. जिसके बाद पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गयी है.