सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करंडे थाना क्षेत्र के करंडे गांव में घरेलू विवाद को लेकर भाई-भाई के बीच नोकझोंक शुरू हुई. जिसके बाद दामाद और बहू ने मिलकर बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीट दिया. वहीं घायल बुजुर्ग महिला की पहचान करंडे गांव निवासी सुखदेव राम की पत्नी गिरजा देवी के रूप में कई गयी है.
घायल बुजुर्ग महिला को शेखपुरा सदर अस्पताल में स्थानीय लोगों ने भर्ती कराया है, जहां घायल बुजुर्ग महिला के पुत्र रंजीत राम ने बताया है कि उनका भाइयों से बनाव नहीं था जिस पर और घर के समारोह में उनके घर का निमंत्रण नहीं लिया और ना ही उनके यहां जाकर खाना खाया. इसी बात की को लेकर दोनों पक्षों में पहले नोकझोंक शुरू हुई और यह विवाद का रूप ले लिया.
इसके बाद बुजुर्ग महिला गिरजा देवी को दामाद और बहू ने मिलकर बेरहमी से पीट दिया. वहीं इस मामले में शेखपुरा थाना में शोभा देवी पति अशोक राम और वर्षा देवी के खिलाफ लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल, इस पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट