7 रुपये से भी कम में मिल रहा 2GB Data और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सिर्फ 7 रुपये में रोज 2GB Data और अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) की सुविधा एयरटेल के ग्राहकों को मिलेगी. Airtel एक ऐसा प्लान ऑफर करती है जिसमें आपको मात्र 7 रुपये रोजाना खर्च करने पर एक बेहद जबर्दस्त प्लान मिल सकता है. कंपनी के इस शानदार प्लान में दस रुपये से भी कम के खर्च में रोजाना 100SMS मुफ्त मिलते हैं. साथ ही आपको किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. कंपनी ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से रोजाना 2GB इंटरनेट Data देती है.

Airtel प्रीपेड ग्राहकों के लिए कई प्लान्स ऑफर करती है. इनमें से एक Annual Plan है जिसकी कीमत 2,498 रुपये है. इसकी वैलिडिटी 365 दिन है. अगर आप इस प्लान को गौर से देखें तो इसकी रोजाना Cost मात्र 6.84 रुपये है. यानी आपको 7 रुपये प्रतिदिन से भी कम में एक बेहद शानदार प्लान मिल रहा है. कई प्लान्स में Airtel आपको Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar जैसे OTT के मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी देती है. आपको इनकी जानकारी कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट में मिल सकती है.

Airtel कई फैमली प्लान्स भी ऑफर कर रही है.  फैमिली प्लान्स की कीमत 749 रुपये, 999 रुपये और 1,599 रुपये है. दरअसल अगर आप एक साधारण पोस्टपेड प्लान में एड-ऑन कनेक्शन लेते हैं तो इसका चार्ज 299 रुपये है. फैमली के लिए Airtel का 749 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान भी है. इस पोस्टपेड प्लान में दो मुफ्त एड-ऑन कनेक्शन मिलते हैं. इसमें एक रेग्युलर और एक सिर्फ डेटा एड-ऑन मिलता है. प्लान में महीने भर के लिए 125 जीबी डेटा मिलता है, जिसके साथ डेटा रोलओवर की सुविधा भी दी गई है. इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस भी दिए गए हैं.

Share This Article