सीएम नीतीश ने मंत्री नितिन नवीन के मां को दी श्रद्धांजलि, पिता को याद कर हुए भावुक

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां के निधन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका आवास पर जाकर मां मीरा सिन्हा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने परिवार को ढांढस बढ़ाया। इस मौके पर सीएम ने नितिन नवीन के पिता स्व. नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा को भी याद किया। उन्होंने कहा कि नितिन नवीन के परिवार से पुराना संबंध रहा है।

अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को बंदर बगीचा स्थित आवास पर 31 मार्च यानि कल तक रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं मंत्री नितिन नवीन के मां की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे। नितिन नवीन की मां मीरा सिन्हा का अंतिम संस्कार कल दीघा के जनार्दन घाट पर किया जाएगा। वहीं, नितिन नवीन के आवास पर कई मंत्रियों और नेताओं ने पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इससे पहले मंत्री नितिन नवीन की मां मीरा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा। जहां भाजपा के कई नेता और विधायक मौजूद रहे। वहीं एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने नितिन नवीन को हौसला बनाए रखने की सांत्वना दी। पटना एयरपोर्ट से नितिन नवीन की मां का पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास बंदर बगीचा ले जाया गया।

बता दें कि नितिन नवीन की मां मीरा सिन्हा पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थी. तबीयत अधिक खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था और 29 मार्च को उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली।

Share This Article