अररिया में भूसा घर में लगी आग, 6 बच्चों की जलकर मौत.

City Post Live
Tinder fire with straw

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के अररिया जिले के पलासी थाने के कबैया गांव में भूसा घर में आग लगने से बड़ी दुर्घटना हो गई है.इस भीषण आगजनी में 6 बच्चों की जलकर मौत हो गई है. सूत्रों के अनुसार भूसा घर में अचानक आग लगने से ये बच्चे उसमें फंस गए. आग की लपटों में घिरकर 6 बच्चों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं.

भूसा घर में आग लगने के बाद बच्चों को बचाने के लिए आसपास के लोग दौड़े, लेकिन बच्चों को बचाया नहीं जा सका. अगलगी की घटना की खबर गावं में जंगल की आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ में शामिल कुछ युवाओं ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग में फंसे बच्चों को जब तक वे लोग निकाल पाते, तब तक मासूमों ने दम तोड़ दिया. भूसा घर में आग कैसे लगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. तत्काल दमकल विभाग को भी सूचना दी गई. पुलिस ने बच्चों के शव को भूसा घर से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए पास के अस्पताल भेजा है.आग में 6 मासूम बच्चों के झुलसने से गांव में मातम का माहौल है. बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. आसपास के लोग बच्चों के परिजनों को ढाढस बंधाने में जुटे हैं.

Share This Article