मधुबनी में खूनी होली, दो लोगों की हत्या के बाद पसरा तनाव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी में होली के दिन रंगों के बजाए खून की होली खेली गयी। होली के दिन गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी गयी। वारदात के बाद गांव में पूरी तरह से खौफ़ का माहौल कायम है लोग डर के साये में है । वहीं मौका-ए-वारदात पुलिस कैंप में तब्दील हो गया है।

जिले के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में आज होली के मौके पर गोली चली । गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर कर दी गयी । होली के मौके पर सभी लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे थे ,लेकिन इस बीच गांव में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने फायरिंग कर दो लोगों को मौत की नींद सुला दिया और कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी है । हालांकि घायल लोगों को बेहतर ईलाज के लिये डीएमसीएच दरभंगा अस्पताल में रेफर कर दिया गया ।

इधर मोहम्मदपुर गाँव में खौफ का माहौल कायम है और भी लोग डर के साये में जी रहा है । मगर प्रशासन के लोगों ने उस गाँव में अब किसी भी प्रकार की कोई घटना नही हो ,उसके लिये अपना पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है । जिससे गाँव वाले अब डर के साये में किसी भी तरह से नही रहे । इसके लिये डीएसपी अरुण कुमार सिंह के आदेश पर करवाई किया जा रहा है ।

मामले को तूल पकड़ता हुआ देख एसपी डॉ0 सत्य प्रकाश भीमौके पर पहुंचे और अपने स्तर से जांच करना शुरू किया । मीडिया को घटना के बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्व में तालाब को लेकर विवाद था। इसी कारण गोलियां चलाई गई ,जिसमें दो लोगों की हत्या हुई है और बाकी के लोग घायल है ।

Share This Article