चिराग पासवान ने 14 प्रत्याशियों को थमाया नोटिस, चुनाव के बाद से लगातार हैं गायब

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : चिराग पासवान अब एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। एलजेपी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने नोटिस जारी करते हुए 14 प्रत्याशियों से बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पिछले दिनों पहले एलजेपी के इकलौते विधायक के राजकुमार सिंह को भी विधानसभा उपाध्यक्ष के सपोर्ट में वोटिंग करने को लेकर भी शो कॉज नोटिस जारी किया था। बीते दिन जिस प्रत्याशी ने बैठक में शिरकत नहीं की थी, उन्हें अब कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

चुनाव के मद्देनजर लगातार कड़े फैसले एलजेपी ले रही है। 28 फरवरी को एलजेपी प्रदेश कार्यालय में 135 प्रत्याशी की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें से 20 प्रत्याशी नहीं आए थे। अन्य छह प्रत्याशी जो नहीं आए थे, उनका नाम इस सूची में नहीं है। क्योंकि उन लोगों ने पहले ही नहीं पहुंचने का कारण बता दिया था। पत्र के जरिए अनुपस्थित रहे प्रत्याशियों के नहीं आने के बारे में कोई लिखित जानकारी भी एलजेपी कार्यालय को प्राप्त नहीं हुई है। जिस वजह से 5 अप्रैल से पहले लिखित रूप से पार्टी केंद्रीय कार्यालय को अनुपस्थित होने का कारण अवगत कराने को कहा गया है। अन्यथा पार्टी द्वारा उन सभी को निष्क्रिय माना जाएगा।

बता दें कि पिछले दिनों एलजेपी के विधायक राजकुमार सिंह को भी कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। जिसके जवाब में विधायक ने कहा कि मुझे कुछ दिन पूर्व में हुए विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में कहा गया था कि एनडीए को वोट देने के लिए. इसलिए इस बार भी उपाध्यक्ष के पक्ष में मैंने वोट दिया है।

Share This Article