सिटी पोस्ट लाइव: विधानसभा में विधयाकों की पिटाई होने के बाद से ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जबरदस्त भड़के हुए हैं. वहीं इस म अमले पर विराम लगने का नाम ही नहीं ले रहा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर इल्जाम लगाने से नहीं चूक रहे हैं. इसी बीच अब बिहार पुलिस विभाग विधायकों के साथ मारपीट करनेवाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कह रहा है. तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने मामले की जांच का जिम्मा सदन की आचार समिति को सौंप दिया है.
वहीं अब इस पूरे मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपना बयान दिया है. दरअसल, तेजस्वी यादव ने विधानसभा में विपक्षी विधायकों के साथ हुई मारपीट के लिए विधानसभा अध्यक्ष को दोषी मानने से साफ इन्कार कर दिया है. उन्होंने कहा कि, विधायकों के साथ मारपीट सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर पुलिस ने की है. बता दें कि, गुरुवार को बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह विभाग और डीजीपी ने साफ तौर पर कहा था कि, विधानसभा अध्यक्ष के इशारे पर ही पुलिस ने एक्शन लिया था. लेकिन तेजस्वी यादव ने सरकार के अधिकारियों के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष विधायकों के कस्टोडियन होते हैं. वो क्यों विधायकों के साथ मारपीट करवाएंगे. बिहार पुलिस ने सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर विपक्ष के विधायकों की पिटाई की है. विधानसभा अध्यक्ष खुद विधायक रहे हैं. विधायक रहते उन्होंने भी बेल में आकर प्रदर्शन किया होगा. विधायकों की स्थिती वो भलीभांति समझते होंगे. हमें उनपर पूरा भरोसा है. ये अलग बात है कि नीतीश कुमार उनपर दवाब बना रहे हों. लेकिन हकीकत ये है कि विधानसभा में जो कुछ हुआ वो सीएम नीतीश कुमार के ही कहने पर हुआ है. इस तरह तेजस्वी यादव ने विधासभा में हुए विधायकों की पिटाई का पूरा-पूरा जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया.