सदन में विधायकों और पुलिस के बीच मारपीट को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष ने जतायी चिंता, कही यह बात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: सदन में विधायकों और पुलिस के बीच हाथापाई और मारपीट का मामला अब तक चर्चा में है. उस दिन हुए बवाल को लेकर विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष भी जबरदस्त गुस्से में है. वहीं सदन में बजट सत्र के दौरान ही विपक्ष की गैरहाजिरी में विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव कर लिया गया था. विधानसभा का उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी को बनाया गया था.

वहीं अब उन्होंने सदन में विधायकों और पुलिस के बीच हाथापाई और मारपीट को लेकर अपना बयान दिया है है. विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने चिंता जताते हुए कहा कि, विधानसभा में इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई. जो कुछ भी हुआ वह शर्मनाक था. इसके साथ ही उन्होंने नए विधायकों के लिए एक सेमिनार का आयोजन करने की बात कही है.

महेश्वर हजारी ने घटना को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, इस बार विधानसभा में युवा और नए विधायकों की संख्या ज्यादा है इएलिए इनलोगों को विधायी कार्य की जानकारी नहीं है. जानकारी देने के लिए एक बड़ा सेमिनार करने की जरूरत है. साथ ही बता दें कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में हुए विधायकों और पुलिस के बीच हाथापाई और मारपीट का जिम्मेदार नीतीश कुमार को बताया था.

Share This Article