सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पंचायत चुनाव होने वाला है. वहीं अब इसे लेकर सरकार एहतियात बरत रही है. सरकार ने एक फैसला लेते हुए यह ऐलान किया है कि अब बिहार के ग्रामीण इलाके भी सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे. सरकार ने करीब 8300 कैमरों को ग्रामीण इलाकों में लगाने का फैसला लिया है. इस मामले में यह ऐलान विभागीय मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा किया गया है.
उनका कहना है कि, 15वें वित्त आयोग की राशि के खर्च को लेकर शीर्ष स्तर की बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं. साथ ही कहा कि, टाइड फंड की राशि से पंचायतों में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसका नियंत्रण कक्ष पंचायत सरकार भवन या पंचायत के कार्यालय में होगा. इस मद की राशि से पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण भी कराया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भी ग्रामीण इस्लाकों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की चर्चा हुई थी. वहीं अब विभागीय मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा यह निर्णय ले लिया गया है और जल्द ही अब ग्रामीण इलाके भी सीसीटीवी कैमरे की नजर में होंगे.