अगवा बच्चे की हत्या से आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे ,रोडजाम -प्रदर्शन

City Post Live

अगवा बच्चे की हत्या से आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे ,रोडजाम -प्रदर्शन

बच्चे का अपहरण कर बेरहमी से उसकी हत्या की गई है. आरोपियों ने पहले तो बच्चे की जमकर पिटाई की और उसको हाथ-पैर की हड्डी तोड़ दी.धारदार हथियार से बच्चे के ऊपर वार किया.पुलिस के मुताबिक रविवार को बच्चे की हत्या कर बदमाशों ने सड़क किनारे उसकी लाश फेंक दी थी.

सिटी पोस्ट लाईव :बक्सर जिले के सिमरी से अगवा किये बच्चे की हत्या से आक्रोशित लोगों ने आरा-बक्सर एनएच 84 को जाम कर दिया.घंटों प्रदर्शन किया .जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर शांत किया .मृतक बच्चे के परिजनों और ग्रामीण का आरोप है कि अगर पुलिस ने समय कारवाई किया होता तो बच्चा आज जिन्दा होता.परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनशन पर बैठ गए हैं.गौरतलब है कि रविवार को गाजीपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगा पुल के नीचे से बच्चे का शव बरामद हुआ था.

बच्चे के पिता राकेश राय ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पिता राकेश राय का कहना है कि बच्चे के अपहरण के बाद किसी का भी फोन नहीं आया. बदमाशों ने कोई फिरौती की मांग नहीं की थी. परिजनों का कहना है कि बदले की भावना से उनके बच्चे की हत्या की है. बक्सर के सिमरी दुधीपट्टी में बच्चों के साथ खेलने के दौरान बदमाशों ने शशांक का अपहरण कर लिया था. बच्चा अपनी मां के साथ ननिहाल आया हुआ था.

बच्चे का अपहरण कर बेरहमी से उसकी हत्या की गई है. आरोपियों ने पहले तो बच्चे की जमकर पिटाई की और उसको हाथ-पैर की हड्डी तोड़ दी.धारदार हथियार से बच्चे के ऊपर वार किया.पुलिस के मुताबिक रविवार को बच्चे की हत्या कर बदमाशों ने सड़क किनारे उसकी लाश फेंक दी थी. बच्चा देखने में किसी अच्छे परिवार का लग रहा था. पुलिस की सूचना पर  परिजनों ने गाजीपुर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. परिजनों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते बच्चे का पता नहीं लगाया जा सका. पुलिस चाहती तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी. आक्रोशित लोगों का कहना है कि नए एसपी के कार्यकाल में बक्सर जिला पूरी तरह अपराधियों का गढ़ बन चुका है.

Share This Article