बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर भड़की कांग्रेस, पटना में कर रही धरना प्रदर्शन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: केंद्र सरकार और सरकार के कृषि बिल के विरोध में राज्य में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर चल रहा है. वहीं इस मौके पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, पटना महानगर के अध्यक्ष शशि रंजन समेत अन्य लोग भी मौजूद है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि, हम आज ही धरना पर नहीं बैठे हैं बल्कि जब से केंद्र सरकार कृषि विरोधी बिल लेकर आई है तब से हम धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और 5 अप्रैल से बिहार के हर एक प्रखंड में जाकर किसानों को जागरूक करेंगे.

वहीं पटना महानगर के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि, केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों बिल जनविरोधी है. बिहार सरकर ने कृषि मंडियों को खत्म कर दिया. एक परसेंट गेहूं एमआरपी पर खरीदा गया. बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार को लेकर हम धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वह जिस तरीके से विधायकों को मारा गया, लोकतंत्र की हत्या की गई हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे. इसके लिए हम संघर्ष करते रहेंगे.

Share This Article