सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट में एक पक्ष के 3 लोग घायल हो गए हैं। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया हैबतपुर गांव की है। महिलाओं के द्वारा पिटाई का वीडियो भी सामने आया है जिसमें महिलाओं और लड़कियों के द्वारा ईट से पिटाई की जा रही है। दरअसल कोरिया हैबतपुर गांव निवासी राजीव कुमार का अपने चाची गायत्री देवी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था आज शाम भी जमीन को लेकर ही कहासुनी शुरू हुई जो मारपीट में तब्दील हो गया।
इस घटना में राजीव कुमार उसकी मां राधा देवी और बहन काजल कुमारी घायल है जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। राजीव कुमार ने अपने चाची, चचेरी बहनों पर मारपीट का आरोप लगाया है। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दो लड़की आपस में कहासुनी कर रही फिर उसके बाद बात बढ़ने के बाद मारपीट शुरू हो जाती है और उसमें ईंट से पिटाई की जा रही है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट