लोकसभा में बिहार विधानसभा की गूंज, उठा अध्यक्ष को बंधक बनाने का मामला.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार विधान सभा में हुए बवाल की गूंज बुधवार  को लोकसभा में भी गूंजी. बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने बिहार विधान सभा में हुए बवाल के मुद्दे को संसद में उठाते हुए कहा कि सदन में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार होता है. सत्ता दल और विपक्ष आपस में विवाद और बहस भी करते हैं, लेकिन कभी भी आसन पर कोई बात नहीं होती है. ये मामला बिहार विधानसभा अध्यक्ष से जुड़ा हुआ है इसलिए यहां पर उठाने के लिए मैं मजबूर भी हूं.

संजय जायसवाल ने कहा कि आज तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ है कि विधानसभा अध्यक्ष को उसके कमरे में बंद कर दिया जाए. उसके दरवाजे पर रस्सी बांध दी जाए और सारे लोग घेर लें. उन्होंने बताया कि बार-बार घोषणा हो रही थी कि विधानसभा में विधानसभा कार्यवाही के लिए स्पीकर आएं, लेकिन उनको जाने नहीं दिया गया और चार बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ गई.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिल पर विरोध करने का सभी को अधिकार है पर आज तक भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ था कि विधानसभा के अध्यक्ष को उसके कमरे में बंधक बना दिया गया हो. आरोपी विधायकों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए डॉ जायसवाल ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष से मैं अपील करना चाहूंगा कि सभी विधानसभा अध्यक्षों की बैठक बुलाएं और जो भी विधायक इस तरह के कार्य में संलिप्त है, जिन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को बंधक बनाने का काम किया है, उन सभी पर कार्रवाई की जाए और उनको विधायक के पद से निष्कासित किया जाए.

Share This Article