R ब्लॉक-GPO गोलंबर फ्लाईओवर का आज 4 बजे CM करेंगे शुभारंभ.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :R ब्लॉक गोलंबर से GPO गोलंबर को जोड़ने वाला फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है. आज 4 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका लोकार्पण करेंगे.इस पुल के  चालू होते ही कंकड़बाग के चिरैयाटांड़-करबिगहिया से विधानसभा और वीरचंद पटेल पथ तक लोग  एलिवेटेड रोड से ऊपर ही ऊपर पहुँच जायेगें. हार्डिंग पार्क के सामने उतरने वाले हिस्से को तोड़कर फ्लाईओवर बनाया गया है .यह फ्लाईओवर कंकड़बाग से विधानसभा और वीरचंद पटेल पथ तक पहुंचाएगा.

इस नए रास्ते के कारण अब एयरपोर्ट की तरफ से हार्डिंग रोड होकर कंकड़बाग जाना बहुत आसान हो गया है. हार्डिंग रोड पर विधानसभा के सामने फ्लाईओवर पर चढ़िए और ऊपर ही ऊपर R ब्लॉक गोलंबर, GPO गोलंबर के रास्ते या तो पटना जंक्शन के सामने से कंकड़बाग की ओर जाना आसान हो जाएगा. बेली रोड, बोरिंग रोड, श्रीकृष्णानगर की तरफ से कंकड़बाग जानेवाले लोग अब  बुद्धमार्ग, जमाल रोड और  इनकम टैक्स गोलंबर पर लगनेवाले जाम से मुक्ति पा जायेगें.अब लोग  वीरचंद पटेल पथ होकर पटना क्लब के सामने से फ्लाईओवर पर चढ़ेगें और R ब्लॉक गोलंबर से बाएं घूमकर GPO गोलंबर से कंकड़बाग के दोनों में से किसी रास्ते पर बढ़ जायेगें.कंकरबाग तक पूरा रास्ता एलिवेटेड हो गया है.फ्लाईओवर के इस नए रास्ते के ऑपरेशनल हो जाने पर कंकड़बाग इलाके से आने वाले लोगों को सचिवालय, सोन भवन, इनकम टैक्स, BSNL ऑफिस, आवास बोर्ड, निर्वाचन आयोग और अन्य सरकारी कार्यालयों में आने-जाने में बहुत आसानी होगी.

यह पुल कंकड़बाग की तरफ दो जगह उतरता है- करबिगहिया और चिरैयाटांड़ पेट्रोल पंप.कंकड़बाग की तरफ से चढ़ने का रास्ता एक तो चिरैयाटांड़ मोड़ है, दूसरा करबिगहिया और तीसरा चंदन ऑटोमोबाइल मोड़. इधर से, एग्जीबिशन रोड के रामगुलाम चौक के पास से कंकड़बाग जाने का रास्ता .बुद्धमार्ग की ओर से चढ़ने वाला रास्ता पहले से ही चालू है. कंकड़बाग या बुद्धमार्ग से चलने पर एक आर्म पहले हार्डिंग पार्क के ठीक सामने उतरता था. इस आर्म को पिछले साल तोड़ दिया गया था ताकि वीरचंद पटेल पथ और हार्डिंग रोड पर बने R ब्लॉक पुल से इसे सीधे जोड़ा जाए.  GPO गोलंबर के ठीक ऊपर से R ब्लॉक गोलंबर तक का रास्ता अब  एलिवेटेड हो गया है.

Share This Article