अंगारघाट में नल जल योजना का काम अधूरा, ग्रामीणों में भरा आक्रोश

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: समस्तीपुर के उजियारपुर के चैता दक्षिनि के वार्ड नंबर-11 में नल जल काफी बुरा हाल दिखा. यहां नल जल योजना का पाइप तो आया लेकिन घरों में नल नहीं लगा. साथ ही किसी के घर तो नल का पाइप भी नहीं गया. आज के युग में लोग कुआं का पानी पीने को मजबूर है. यहां तक कि सभी वार्डो में आधा अधूरा काम देखने को मिला. कहीं पानी चल रहा है, पाइप है लेकिन नल के बिना पाइप से लगातार पानी बर्बाद हो रही है, तो कहीं लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.

इंदिरा आवास हो या शौचालय सभी में जनता से 20 हजार और शौचालय के लिए 5 हजार लिए बिना सरकारी योजना का कोई लाभ नहीं देते हैं. इंदिरा आवास के लिए जिसका लिस्ट में नाम भी नहीं है उससे भी पैसा ले लिया गया और वर्षो बाद किसी भी तरह परेशान होकर जनता मायूस होकर अपने कर्ज को पैसा लेने को मजबूर हो रही है.

वहीं मुखिया जी, मुखिया बनने से पहले एक आम आदमी थे. जिनके पास न अभी के तरह लिशन मकान था और न ही गाड़ी-घोड़ा लेकिन आधुनिक मशीने थी. 10 सालों में अरबो की संपत्ति बनाई और बीघा में जमीन खरीदी. आखिर कब तक सरकारी योजनाओं का बंदरबाट होता रहेगा और जनता सरकारी लाभ को तरसती रहेगी. इस गर्मी में जनता पानी के कमी के कारण काफी आक्रोशित है. वहीं देखा गया कि मुखिया मीना देवी के तरफ से नल जल योजना आधा अधूरा है और इसको लेकर जनता में काफी आक्रोश है.

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article