आक्रोश में है राजद कार्यकर्ता, सीएम का किया पुतला दहन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत इन दिनों जबरदस्त गरमाई हुई है. किसी भी कीमत पर यह शांत होने का नाम ही नहीं ले रही है. वहीं विपक्ष का गुस्सा भी लगातार जारी है. इसी क्रम में तेजस्वी यादव और राजद के सभी कार्यकर्ता नीतीश कुमार और उनकी सरकार को लेकर भारी गुस्से में है. कल राजद द्वारा विधानसभा का घेराव करने किया गया.

वहीं आज आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया है. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने मार्चा निकाला. इसके साथ ही नीतीश कुमार के पुतले के ऊपर लोकतंत्र का हत्यारा लिखा हुआ था और सभी ने नीतीश कुमार के मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. बता दें कि, उधर नीतीश कुमार भी भारी गुस्से में हैं. उन्होंने सदन में ही तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. दरअसल, सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक कल हुए बवाल को लेकर ही आमने सामने आ गए, जिसके बाद हंगामा होना शुरू हो गया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विपक्ष के प्रति आक्रोश देखने को मिला

Share This Article