सदन में विपक्ष की अनुपस्थिति में लिया गया बड़ा फैसला, महेश्वर हजारी बने उपाध्यक्ष

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: आज बजट सत्र का आखिरी दिन है. एक तरफ विपक्ष जहां अपनी मांगों को लेकर सदन के बाहर ही लगातार प्रदर्शन करने में जुटी हुई है. तो वहीं, सदन में एक बड़ा फैसला विपक्ष की अनुपस्थिति में ले लिया गया है. दरअसल, सदन के उपाध्यक्ष के रूप में महेश्वर हजारी को चुना गया है. महेश्वर हजारी सदन के उपाध्यक्ष बना दिया गए हैं.

बता दें कि, आज विपक्ष की सभी पार्टियों ने सदन का बहिष्कार कर दिया है और बाहर ही प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. सत्ता पक्ष के तरफ से उपाध्यक्ष के लिए महेश्वरी हजारी उम्मीदवार के रूप में थे, तो वहीं विपक्ष के तरफ से भूदेव चौधरी उम्मीदवार थे. लेकिन आज सदन की कार्यवाही के लिए विपक्ष सदन में पहुंचा ही नहीं. जिसके बाद आज महेश्वर हजारी को उपाध्यक्ष बना दिया गया.

वहीं विधानसभा में विधायकों की पिटाई के बाद आज विधान परिषद में भी हंगामा हुआ. विधान परिषद से विपक्ष के एमएलसी ने वॉकआउट करते हुए परिषद के बाहर नीतीश कुमार को होश में आओ के नारे लगाए और एमएलसी चूड़ी भी लेकर आए थे और उनका कहना था कि, ये चूड़ी नीतीश कुमार के नाप की है. हम लोग उनको चूड़ी पहनाएंगे और उसके बाद ही वो विधान परिषद में आयेंगे.

Share This Article