सदन की कार्यवाही हुई शुरू, लेकिन विपक्ष सदन का बहिष्कार कर बाहर ही डटे रहे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार विधानसभा का कार्रवाई चल रहा है लेकिन विपक्ष सदन में ना जाकर सदन के बाहर ही विपक्ष के सारे विधायकों के साथ एक अलग से सदन के बाहर विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कर सदन चला रहे हैं. भूदेव चौधरी को विपक्ष अपने सदन का स्पीकर बनाया है. भूदेव चौधरी दलित समाज से आते हैं.

महागठबंधन के बहिष्कार के बाद एआईएमआईएम के विधायक भी सदन का बहिष्कार कर रहे हैं. वहीं एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान का कहना है कि, जिस तरह से महिलाओं को घसीटा गया, सदन के बाहर माननीय विधायकों को पीटा गया. उसका हम विरोध करते हैं और हम महागठबंधन के साथ खड़े हैं और हम भी सदन का बहिष्कार कर रहे हैं.

बता दें कि, यह प्रदर्शन विपक्ष की सभी पार्टियों के द्वारा किया जा रहा है. वहीं आज कांग्रेस के विधायकों द्वारा आंखों पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और उनका कहना है कि, नीतीश कुमार एसपी, डीएसपी, डीएम और तमाम अधिकारी जो कल विधानसभा में महिला विधायकों के साथ और माननीय विधायकों के साथ व्यवहार किया वैसे अधिकारी को अगर सस्पेंड नहीं किया तो पूरा विपक्ष 5 साल तक सदन में नहीं जाएगा. इसके साथ ही माले के विधायक भी नीतीश कुमार को माफ़ी मांगने की मांग कर रहे हैं.

Share This Article