सिटी पोस्ट लाइव: कल राजद के द्वारा नीतीश सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला तो वहीं सदन के अन्दर भी काफी हलचल मची रही. सदन के अन्दर भी विधायकों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. वहीं उस दौरान कई घटनाएं हुई. वहीं आज सदन के बाहर कांग्रेस के द्वारा हंगामा किया जा रहा है. कांग्रेस के विधायकों ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया है.
दरअसल, इस बारे में कांग्रेस विधायक सर्वजीत सिंह का कहना है कि, अगर नीतीश कुमार एसपी, डीएसपी, डीएम और तमाम अधिकारी जो कल विधानसभा में महिला विधायकों के साथ और माननीय विधायकों के साथ व्यवहार किया वैसे अधिकारी को अगर सस्पेंड नहीं किया तो पूरा विपक्ष 5 साल तक सदन में नहीं जाएगा. बिना विपक्ष के ही पूरे 5 साल सरकार चलाएगी नीतीश कुमार.